Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Chalo aaj tumse mulakat kar le

चलो आज तुमसे थोड़ी मुलाक़ात कर लें।
चलो अपने दिल की तुमसे बातें चार कर लें।।

*******
आरजू बहुत थी हमारी मिलने की तुमसे।
चलो आज मिल के मोहब्बत का इकरार कर लें।।

********
कितने दिनों की न जाने थी मेरी ये ख्वाइश।
चलो आज मिल के मोहब्बत का इजहार कर लें।।

********
तेरी चाहत में न जाने दिन बिताए हैं कितने।
चलो आज मिल के हम दोनों प्यार कर लें।।

********
मिलने की तुमसे न जाने कितनी थी बेकरारी।
चलो आज मिलने का कुछ इंतजाम कर लें।।


Chalo aaj kuch Intzam kar ley

Post a Comment

0 Comments