Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Rakhte Hai Muchho Ko Taw Dekar Yaari Nibhate Hai Jaan Dekar

रखते हैं मूछों को ताव देकर ,यारी निभाते हैं जान
देकर ,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे , क्योंकि हम जीते हैं
शेरों की दहाड़ लेकर !! #जय राजपूताना
रहे हाथ ढाल तलवार और मज़बूती
तू धर दे माँ चामुंडा राजपूतों में मज़बूती
क्षत्रियो एक बनो नेक बनो !!#जय राजपूताना
शेर का मुखौटा लगाकर कोई शेर यहीं बनता ,
भाला उठाकर कोई राणा प्रताप नहीं बनता ,
रणभूमि में पता चलता है योद्धाओं का ,
मूछों की मरोड़ी लगाने से कोई #राजपूत नहीं
बनता !!
जब हम सिंहासन पर बैठते हैं तो,राजा कहलाते है ,
जब हम घोङे पर सवार होते तो,योध्दा कहलाते है,
जब हम किसी की जान बचाते है तो,श्रत्रिय
कहलाते है,
जब हम किसी को वचन देते है तो “राजपुत” कहलाते
है !!
जो तुम कहते हो वो नादानी है
हमसे नज़रें मिलाने की कोशिश न कर
हमारी अकड़ खानदानी है ! #राजपूत
कोशिश तो सब करते है ,लेकिन सबको हासिल ताज़
नहीं होता ,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन राजपूतों
वाला अंदाज़ नहीं होता !
ना दौलत पे नाज़ करते है ,
ना शोहरत पे नाज़ करते है ,
किया है भगवान  ने  राजपूतों के घर पैदा,
इसलिए अपनी किस्मत पे नाज़ करते है !!
शीश कटे पर झुके नहीं
आगे बढ़े पर रुके नहीं
लड़े आंधी और तूफानों में
आत्म गौरव है राजपूतानो में !!

Post a Comment

0 Comments